नया साल लगते ही शुरू हो गई ग्राम पंचायत चुनाव की चर्चा
Gangapar News - करमा, हिन्दुस्तान संवाद। नया साल शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान पद के चुनाव
नया साल शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान पद के चुनाव के लिए गुणा गणित शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों ने लोगों का हालचाल लेना शुरू कर दिया है। चौराहों पर चाय की चुस्कियों के बीच भी प्रधानी की चर्चा चल रही है। लोगों को अभी से लुभाने के लिए तरह तरह के आश्वासन देने का काम शुरू हो चुका है। कुछ प्रत्याशी घर घर ऐसे नवयुवकों का पता लगाने में जुट गए हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है और निर्वाचन सूची में अभी नाम नहीं चढ़ा है। उनके आधारकार्ड की फ़ोटो कॉपी और फ़ोटो संकलित की जा रही है जिससे मतदान करने के लिए उनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़वाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।