पथ संचलन में स्वयंसेवकों पर की फूलों की वर्षा
सैदाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सैदाबाद में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सैदाबाद में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने अनुशासित रूप से मार्च करते हुए राष्ट्र एकता का संदेश दिया। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर जगह जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे। सैदाबाद हनुमान मंदिर से पथ संचलन की शुरुआत हुई। आगे बैंड की धुन हाथ में दंड और पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवक अनुशासित रूप से चलते हुए दुसौती गांव से होते हुए निमहरा मंदिर मंदिर पहुंचे। सैदाबाद पश्चिम मुहल्ले मुस्लिम बस्ती में लोगों ने स्वयंसेवकों पर फूलों की वर्षा की। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता का संदेश दे रहे थे। पथ संचलन कार्यक्रम सैदाबाद हनुमान मंदिर में समाप्त हुआ। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हंडिया कोतवाल ब्रज किशोर गौतम अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। पथ संचलन में संजय, राजन, राजीव, अंबिक, विजय, सुरेश, अजय, नीरज, आशीष आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।