स्वयंसेवकों ने लिया पुरातन गौरव को स्थापित करने का संकल्प
Gangapar News - हडिया। कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा भारतीय संवत्सर पर पथ संचलन

कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा भारतीय संवत्सर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों को आरएसएस के कार्यवाह प्रयाग विभाग डॉ संजय ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में आरएसएस के स्वयंसेवकों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय उत्सव को सनातन दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित किया। आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म दिवस नव वर्ष पर होने का उल्लेख करते हुए डॉ संजय ने समरसता, सद्भाव एवं चरित्र निर्माण में आरएसएस के लक्ष्य की चर्चा की। आरएसएस के शताब्दी वर्ष में राष्ट्र के पुरातन गौरव को स्थापित करने का संकल्प स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला गंगापार के प्रचारक प्रेम सागर, जगत नारायण, संजय जिला प्रचार प्रमुख गंगापार, अखिलेश, संदीप, संजय, डॉ रामेंद्र, योगेश, देवेंद्र, धनंजय, रण बहादुर, श्याम बिहारी , महेंद्र, मुकुंद लाल, हृदय नारायण, आजाद, राजीव, रमेश, डॉ रविशंकर, डॉ चंद्रकांत, दीपक, अरविंद, शिव शंकर लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।