Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRobbers Snatch Bag with 80 000 Cash from BC Sakhi in Broad Daylight

बीसी सखी से थरवई में दिन दहाड़े लूट

Gangapar News - थरवई थाना के सरायचंडी रेलवे फाटक के पास शनिवार को बदमाशों ने बीसी सखी संगीता मौर्या का बैग छीन लिया, जिसमें अस्सी हजार नकद, मोबाइल और लैपटॉप था। बदमाश बाइक पर आए थे और महिला को धक्का देकर भाग गए। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 14 Sep 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

फाफामऊ7सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाना के सरायचंडी रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर बदमाशों ने रुपयों से भरा बीसी सखी संचालिका का बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। शोर सुनकर लोगों ने बदमाशों को दौड़ाया लेकिन पकड़ नहीं पाए। बीसी सखी के मुताबिक बैग में अस्सी हजार नकद, मोबाइल, लैपटाप और एक डिवाइस था।

थरवई थाने के बैजपुर गांव की संगीता मौर्या पत्नी अशोक कुमार मौर्या सराय चंडी रेलवे फाटक के पास बैंक आफ बड़ौदा से संबद्ध बीसी सेंटर खोल रखा है। शनिवार को सुबह घर से पैदल सेंटर जा रही थी जैसे ही रेलवे फाटक के पास पहुंची पीछे से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे दो बदमाश बाइक से नीचे उतरे और महिला को धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कम मच गया महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाशो का कई किलोमीटर तक पीछा बदमाश हाईवे पर चढ़ कर फरार हो गए। घटना कई सूचना पाकर मौक़े पर एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम पहुंचे और घटना कई जानकारी लेकर बदमाशों कई घेराबंदी किया मगर बदमाश भागने में सफल रहे। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत महिला के साथ हुई घटना में अभियोग पंजीकृत करके बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगी हैं घटनास्थल के पास लगे कैमरे में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें