बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, गंभीर
Gangapar News - रविवार की शाम कौड़िहार बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार चौराहे पर हुई। घायल युवक को तुरंत...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 3 Nov 2024 10:34 PM
बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, गंभीर नवाबगंज। कौड़िहार बाजार से रविवार की शाम सब्जी बेचकर बाइक से घर लौट रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित कौड़िहार चौराहे पर रविवार शाम कौड़िहार बाजार से सब्जी बेचने के बाद सुनील अपने घर जा रहा था। इस बीच आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। आसपास के लोग जब तक दौड़कर पहुंचते उसके पहले चालक रोडवेज बस लेकर भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।