महाकुम्भ में जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कार्य लगभग पूरा
Gangapar News - सैदाबाद। बीदा से झूंसी तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य बीते काफी समय
बीदा से झूंसी तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य बीते काफी समय से चल रहा है। जल्द ही चौकड़ीकरण का कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कई जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी भी गांवों में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। महाकुम्भ में आने वाली भीड़ को देखते हुए बीदा, धोकरी, लीलापुर से झूंसी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कई जगह पर कार्य पूरा कर लिया गया है। सड़क के दोनों तरफ पटरिया बनाई जा रही है। गांवों में नाली निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। धोकरी गांव स्थित बैरागिया नाले पर बनाई जा रही पुलिया का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिससे यात्रियों को समस्या हो सकती है। निर्माण कार्य कंपनी का दावा है कि जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।
जाम से बचने के लिए किया जा रहा सड़क का उपयोग
हनुमानगंज व जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम को देखते हुए शहर से आने वाले सरकारी कर्मचारी इस सड़क का प्रयोग कर रहे है। इस सड़क पर ट्रैफिक न के बराबर है जिससे यात्रियों को सुविधा होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।