Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारRoad Deterioration Causes Trouble for Commuters in Ramnagar Uruwa

रामनगर बिसहिजन मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीर परेशान

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर बिसहिजन मार्ग में सड़क जगह जगह

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 23 Oct 2024 05:03 PM
share Share

विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर बिसहिजन मार्ग में सड़क जगह जगह पानी भर जाने से गड्ढों में तब्दील हो गयी है। ऐसे में उक्त पानी भरे जर्जर मार्ग से आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि उक्त मार्ग तरहार क्षेत्र से मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग से जुड़ा होने के कारण रात-दिन व्यस्त रहता है। उक्त मार्ग पर कई नर्सरी और परिषदीय विद्यालय हैं। उक्त मार्ग पर लोगों के घरों से निकल रहे पानी के जलभराव से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। जिसमें हर जगह कीचड़युक्त गंदा पानी पूरी सड़क पर फैला रहता है। ऐसे में आए दिन बाइक व साइकिल सवार राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चुटहिल होते रहते हैं। मार्ग के रखरखाव व मरम्मतीकरण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है,लेकिन कई महीने बीत गए जर्जर सड़क की दशा में कोई सुधार नही हुआ। उक्त मार्ग के सुधार के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई परंतु जर्जर और गड्ढों में तब्दील सड़क की दशा में सुधार नहीं हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें