ओपीडी में 576 मरीजों का रजिस्ट्रेशन
जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में मौसम में बदलाव के
विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को ओपीडी दिखाने वाले मरीजों की संख्या पांच सौ छिहत्तर रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में सोमवार को ओपीडी में मरीजों को देख रहे डा मनीष कुमार ने बताया कि इस समय वायरल फीवर के साथ साथ सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों की समुचित जांच की ब्यवस्था होने के कारण मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं है। उल्टी-दस्त के मरीज अस्पताल में आने के बाद उन्हें ड्रिप लगाकर उपचार किया जा रहा है। डा मनीष कुमार ने मरीजों को सलाह दिया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। पानी को जब भी पियें,उबालकर पिएं। हरी सब्जियों के साथ साथ मौसमी फलों का सेवन करें। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखना आवश्यक है। बताया कि अस्पताल में दवाइयों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।