मऊआइमा में फिर बाइक चोरी
Gangapar News - तिलई बाजार। मऊआइमा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
मऊआइमा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लाक बाइक का ताला तोड़ कर चोर दिन दहाड़े बाइक उठा ले गए। मऊआइमा के तिलई बाजार में ग्राम धना का पूरा निवासी विजय बहादुर यादव पुत्र राम दुलार बाइक से सब्जी खरीदने तितई बाजार आए थे। बताया गया है कि बाइक लाक कर के वह सब्जी खरीद कर लौटे तो बाइक नदारद थी। विजय बहादुर ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इसके पूर्व इसी बाजार में तीन बाइके चोरी हो चुकी है। ग्राम परमेजपुर में विधालय का ताला तोड़ कर चोरों ने मिड डे मील का हजारों का सामान अज्ञात चोर विगत दिनों चोरी करने में सफल रहे हैं। आरोप है कि चोरों पर पुलिस का अंकुश नहीं रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।