चोरी और छिनैती की घटनाओं से लोगों में दहशत
Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से क्षेत्र की जनता भयभीत हैं। थाना
हंडिया थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से क्षेत्र की जनता भयभीत हैं। थाना क्षेत्र के बरौत में चोरी छिनैती जैसी घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि बाइक चोरी व छिनैती जैसी घटना आम बात हो गई है। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो चेन छिनैती तथा दो बाइक चोरी हो चुकी है। कार्रवाई न होने से क्षेत्र के लोगों में हंडिया पुलिस के प्रति असंतोष व्याप्त है। क्षेत्र के बरौत भीटी रेलवे स्टेशन पर 31 अगस्त को रेलवे कर्मचारी लेखराज सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ऊपरदहां ने अपनी बाइक स्टेशन के पास लॉक कर खड़ी कर दी और जब वापस आया तो बाइक वहां से गायब थी। इसी तरह दूसरी घटना दो सितंबर समय लगभग सुबह वार्ड नंबर 8 की महिला रूबी मिश्रा पुत्र गिरजा शंकर मिश्रा अपने बच्चों की फीस जमा करने हंडिया स्थित स्कूल में जा रही थी कि इतने में अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से चेन खींचकर फरार हो गए। इतना ही नहीं उसी दिन शाम सुंदरी देवी पत्नी रोहित मिश्रा निवासी कुकुढ़ा मिश्रान जो अपनी नई स्कूटी का नंबर प्लेट लेने अपने पति रोहित के साथ स्कूटी से जंगीगंज जा रही थी। वह जैसे ही रसार गांव के पास पहुंची ही थी कि इतने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन कर रफूचक्कर हो गए। चौथी घटना में रविवार सुबह अमित सिंह पुत्र हरिवंश सिंह निवासी उपरदहां जो बाइक से बरौत बाजार आधार कार्ड बनवाने आए थे। अपनी बाइक को टेला रोड पर लाककर खड़ी कर दी और जब वापस आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।