Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारRising Dengue Cases in Jasra Health Center Amid Weather Changes

जसरा सीएचसी की ओपीडी में 658 मरीज पहुंचे

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में बुखार पीड़ितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 14 Oct 2024 04:19 PM
share Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में बुखार पीड़ितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को बारा खास के एक मरीज राकेश पाण्डेय को लगातार बुखार की शिकायत होने पर परिजन उसे सीएचसी जसरा ले गए। जहां जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। ओपीडी में डा मनीष कुमार ने बताया कि उसे पांच दिन की दवा अस्पताल द्वारा दी गई है। मंगलवार की सुबह फिर से प्लेटलेट की जांच कराकर दिखाने को बताया है। डाक्टर ने बताया कि सीओपीडी एवं अस्थमा के मरीज भी मौसम में बदलाव के कारण बढ़ गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में सोमवार को ओपीडी कराने वालों की संख्या 658 रही। डा मनीष ने बताया कि इससे बचने के लिए लोगों को साफ सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा। खान पान में सतर्कता बरतनी होगी। रात का बासी बचा हुआ भोजन न करें। पीने के लिए पानी को उबालकर पीना चाहिए। फुल आस्तीन का कपड़ा पहनकर ही सुबह शाम निकलें। डेंगू के मच्छर सुबह शाम ही घुटने के नीचे ही काटते हैं। सुबह शाम फुल कपड़े का प्रयोग करें। इसी तरह जसरा के निजी अस्पताल में भी डेंगू के मरीज को भर्ती कराया गया है। बुदांवा गांव की आरती का डेंगू से पीड़ित होने के कारण इलाज कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें