सर्दी, जुकाम से बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में इन दिनों वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में इन दिनों वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी में 225 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया था। सीएचसी रामनगर के डॉ.दीपक तिवारी ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए ठंडी चीजों से बचने की सलाह दी है। एहतियात न बरतने पर सर्दी,जुकाम के साथ बुखार का खतरा बना रहेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर के अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने मौसम के परिवर्तन होने पर बताया कि बढ़ते घटते तापमान से सर्दी,जुकाम और बुखार बहुत जल्दी हो सकता है। सर्दी,जुकाम और बुखार होने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता घट जाती है,जिससे कमजोरी आना स्वाभाविक है। बदलते मौसम को लेकर डॉक्टर ने सलाह दी है कि यदि आपको बुखार आता है तो घरेलू इलाज करने के बजाए प्रशिक्षित डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज करें। बतादें कि सीएचसी रामनगर में डॉक्टरों की कमी,खराब सीबीसी मसीन के कारण जांच प्रक्रिया बाधित,स्टाफ नर्स और अनेक कर्मचारियों सहित अनेक सुविधाओं का अभाव है,जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।