सीएम ने दिए कताई मिल फिर से चलाने का आश्वासन
Gangapar News - मऊआइमा सहकारी कताई मिल को फिर से चालू करने की मांग एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। मुख्यमंत्री ने इसे पुनः चलाने का आश्वासन दिया है। यह मिल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण थी,...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। दशकों से बंद पड़ी मऊआइमा सहकारी कताई मिल को दोबारा चलाए जाने के लिए एमएलसी व सभापति संसदीय अध्ययन समिति सुरेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने इसे दोबारा चलाए जाने का आश्वासन दिया है।
मऊआइमा सहकारी कताई मिल क्षेत्र के लिए एक वरदान की तरह थी। यहां से बने हुए धागे उत्तर प्रदेश में नंबर वन थे। इससे हजारों लोगों को न सिर्फ नौकरी मिली थी बल्कि आसपास के लोगों का रोजगार भी बढ़ गया था। लेकिन एक बार कताई मिल बंद हुई तो दोबारा नहीं चल सकी। कई बार जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया लेकिन नतीजा सिफर रहा। एक बार फिर से क्षेत्र के लोगों ने एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के प्रयास और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कताई मिलकर के पुराने दिन वापस लौटने की उम्मीद जगी है। एमएलसी के पीआरओ अनुपम शुक्ला ने बताया कि सुरेन्द्र चौधरी की मांग पर मुख्यमंत्री ने इसे दोबारा चलाने का आश्वासन दिया। जानकारी मिलने पर भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्य, मो. आलम, राहुल ठाकुर, निमिष खत्री, राजू शुक्ला, तीरथ यादव, गुड्डू तथा राममूरत आदि ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।