Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारRevenue and Development Department Meeting Addresses Land Disputes and Development Issues

राजस्व वादों को तेज गति से निपटाएं

राजस्व वादों को निबटाने को लेकर विकास विभाग व राजस्व विभाग की समन्वय बैठक संपन्न मेजा। भूमि विवाद सहित अन्य समस्याओं को लेकर राजस्व व विकास विभाग के क

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 22 Nov 2024 05:30 PM
share Share

भूमि विवाद सहित अन्य समस्याओं को लेकर राजस्व व विकास विभाग के कर्मचारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। एसडीएम दशरथ कुमार की अध्यक्षता में तहसील के सभागार में सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक चली इस बैठक में तहसीदार मेजा आकांक्षा मिश्रा व एसडीएम ने कहा कि विभिन्न गांवों के लेखपाल व सेक्रेटरी मिलकर भूमि विवाद को समझ उसे निबटाएं यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उन्हें बताकर मदद लें। एसडीएम ने चपरतला में निर्मित होने वाले आरआरसी के बारे में लेखपाल व सेक्रेटरी से बात कर मामले का निस्तारण करने को कहा, जिससे समय पर कूड़ाघर का निर्माण हो सके। तहसीलदार ने राजस्व के वादों के संबन्ध में अन्य लेखपालों से बात कर समय पर वादों का निस्तारण तेज गति से करने को कहा। कहा कि कई प्रधान उनसे शिकायत कर रखे हैं कि उन्हें स्कूल की बाउंड्रीवाल, चकरोड का निर्माण करने सहित अन्य सरकारी कार्यो में भूमि विवाद की दिक्कत आ रही है।ऐसी बात सुनने को न मिले। उसके पहले सभी तत्पर रहें। मौके पर मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार मिश्र ने भी अपने स्तर की जानकारी साझा करते हुए विकास के कामों में तेजी लाने की बात कही। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मांडा अनुग्रह नारायण सिंह, नायब तहसीलदार लालतारा राजेन्द्र कुमार के अलावा लेखपाल कुलदीप कुमार यादव, मलखान सिंह, धवल पांडेय, हरिश्चन्द्र सिंह, पंकज कुमार, सुनीत श्रीवास्तव, कमला पांडेय, अशोक कुमार सहित कई उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें