परीक्षा परिणाम के बाद बच्चों को किया पुरस्कृत
Gangapar News - जसरा। श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा की गृह परीक्षा का परीक्षा फल घोषित किया
श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा की गृह परीक्षा का परीक्षा फल घोषित किया गया। इस अवसर पर कक्षा में स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। गुरुवार को कक्षा 11 के छात्र पियूष प्रजापति, कक्षा नौ में नितेश कुमार कुशवाहा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, तो वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा छह में अभिषेक तिवारी, कक्षा सात में उज्जवल यादव तथा कक्षा आठ में आदित्य पाल अव्वल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा य़ोगेन्द्र सिंह ने स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार साहू, चन्द्रशेखर, कुलभूषण मिश्रा, राजेश द्विवेदी, शिल्पा यादव, कमलेश अवस्थी, अचलेंद्र जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।