मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं शांतिपुरम के लोग
Gangapar News - मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे शांतिपुरम के लोग-करछना।तहसील क्षेत्र के शांतिपुरम सड़वा,वार्ड संख्या 70 मवैया में हजारों की संख्या की आबादी वाली बस्ती क
तहसील क्षेत्र के शांतिपुरम सड़वा, वार्ड संख्या 70 मवैया में हजारों की आबादी वाली बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में नैनी का विकास तो हुआ है, लेकिन यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वार्ड में आज भी संपर्क मार्ग, नाली, जर्जर तार, सीवर, पेयजल सहित कई समस्याएं बनी हुई है। शांतिपुरम कालोनी के समीप रेलवे लाइन के बगल में लगभग छह वर्षों में नई कॉलोनी आबाद हुई। इसके बाद लोगों में उम्मीद जगी कि लोगों को अब मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। क्षेत्र के नाली, खंड़जा आदि का निर्माण किये जा रहे लेकिन उक्त कालोनी का विकास सिर्फ फाइलों में ही हो रहा है। यहां लगभग पांच सौ घर बसे हैं, लेकिन नारकीय जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। उक्त मोहल्ला नगर निगम के अंतर्गत आता है। यहां पर रोड, नाली, सीवर, विद्युत पोल जर्जर तार की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी शेषमणि पाण्डेय, संजय पांडेय, सुरेश मिश्र द्वारा काफी दिनों से अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है। साथ ही नगर प्रमुख कमिश्नर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, सांसद, विधायक, सभासद आदि लोगों को इसके लिए शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि जब भी स्थानीय लोगों द्वारा उक्त कार्य को लेकर पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई उसमें गलत रिपोर्ट लगाकर खानापूर्ति कर दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।