सड़क न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश

विकास खंड कौंधियारा के ढोढरी गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह खराब हो जाने से गांव के लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कुखुड़ी गांव से ढोढरी पहुंचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 10 July 2020 03:02 PM
share Share

विकास खंड कौंधियारा के ढोढरी गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह खराब हो जाने से गांव के लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

कुखुड़ी गांव से ढोढरी पहुंचने के लिए छह सौ मीटर का संपर्क मार्ग बनाया गया जिस पर केवल मिट्टी पड़ी है। बरसात होने के कारण पूरा रास्ता कीचड़ में बदल गया है। ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग पर गिट्टी बिछाने के लिए बीडीओ कौंधियारा सहित संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्र दिया जा चुका है। अधिकारियों द्वारा मार्ग को बनवाने का आश्वासन देने के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। समाजसेवी अनिल कुमार भारती ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव को भी इस बात की सूचना दे दी गई है कि यदि शीघ्र ही संपर्क मार्ग बनाने का काम शुरू नही हुआ तो समस्या से जूझ रहे ग्रामीण आमरण अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

फ़ोटो करमा 1

ढोढरी का कीचड़ युक्त संपर्क मार्ग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें