जेई के मुकदमा दर्ज कराने से संविदाकर्मियों में नाराजगी
जेई मऊआइमा ने पूर्व चेयरमैन समेत चार के खिलाफ धमकाने, गाली गलौज करने एवं सरकारी कार्य में बाधा करने का केस दर्ज कराया है। इसके बाद लाइनमैनों में...
जेई मऊआइमा ने पूर्व चेयरमैन समेत चार के खिलाफ धमकाने, गाली गलौज करने एवं सरकारी कार्य में बाधा करने का केस दर्ज कराया है। इसके बाद लाइनमैनों में गहरी नाराजगी है।
जेई राजकेसर का आरोप था कि दिसंबर 2020 में चेयरमैन ने अपने दलबल के साथ पावर हाउस पहुंचकर जेई के खिलाफ नारे लगवाए थे। इसकी शिकायत जेई राजकेसर ने तात्कालीन थाना प्रभारी राम केवल पटेल से की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस आशय की शिकायत 15 फरवरी को जेई ने सीओ सोरांव से की। जेई राजकेसर के मुताबिक चेयरमैन और संविदा कर्मियों की धमकियों के चलते वह सोरांव से अपना काम कर रहे हैं। इससे सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। सीओ के आदेश पर मंगलवार को मऊआइमा पुलिस ने पूर्व चेयरमैन शोएब अंसारी, संविदा लाइनमैन विनोद एवं अजय उर्फ गुंडे तथा कंज्यूमर सोनू पांडेय के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसे लेकर बिजलीघर के कर्मचारियों में रोष है।
इनसेट
जांच कर कार्रवाई करने की मांग
एफआईआर दर्ज होने के बाद लाइनमैनों का कहना है कि सीओ सोरांव के आदेश पर केस दर्ज हुआ है, वह मामले की निष्पक्ष जांच करें। बिजलीघर में तैनात 18 स्टाफ में कोई गुंडई नहीं करता। किसी का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं हैं। कहा, एफआईआर होने के बावजूद विरोध जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।