कोरोना से राहत, अब ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू ने दी दस्तक

कोरोना से राहत, अब ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू नेदी दस्तक - लालगोपालगंज के पाठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 7 Nov 2020 03:17 AM
share Share

कोरोना के संक्रमण की रफ्तार घटी है, परन्तु अभी पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल पाई है। इसी बीच ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू ने भी दस्तक दे दी है।

लालगोपालगंज के अंधियारी गांव में विगत दिनों में डेंगू के एक साथ कई मरीज पाए गए हैं। गांव में डेंगू के दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू पीड़ित दो मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों का इलाज घर पर ही चल रहा है। वहीं कई परिवार में लोग वायरल फीवर, मलेरिया आदि बीमारी से ग्रसित हैं।

लालगोपालगंज के अंधियारी ग्रामसभा के मजरा पाठक का पूरा निवासी संगमलाल पुत्र स्वर्गीय श्री तिवारी, रज्जनलाल तिवारी पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल और लालचंद्र तिवारी पुत्र बच्चूलाल तिवारी, खुशबू पुत्री फूलचंद की विगत कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। स्थानीय चिकित्सक से इलाज के बाद भी आराम नहीं मिलने पर डॉक्टरों की सलाह पर डेंगू की जांच करवाई गई, जिसमें चारों लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हालांकि रज्जन और लालचंद्र का इलाज घर पर ही चल रहा है और उनकी हालत में अब काफी सुधार भी है। लेकिन संगमलाल व खुशबू को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डेंगू फैलने की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार पर दी गई, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। गांव में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव न होने से समस्या बढ़ती जा रही है। इससे लोगों में डेंगू का खौफ बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है।

कई गांव में फैला वायरल फीवर

एक तरफ पाठक का पूरा गांव में डेंगू से दहशत है, तो अंधियारी ग्रामसभा के जीत का पूरा और पूरई का पूरा गांव में भी वायरल फीवर, मलेरिया और सर्दी, खांसी, जुकाम ने अपना पांव पसार रखा है। लोग स्थानीय चिकित्सक से अपना इलाज करा रहे हैं।

कीटनाशक के छिड़काव की उठी मांग

गांव के डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी के प्रकोप से सहमे गांव के श्यामनारायण, रामनरेश पांडेय, प्रभुशंकर तिवारी, बाबूलाल, अंकित निर्मल, राजनाथ आदि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में दवाईयों के छिड़काव और मेडिकल कैंप लगाने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें