दुष्कर्म पीड़िता छात्रा ने मेड़िकल जांच कराने से किया इंकार
Gangapar News - छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आया। पीड़ित छात्रा ने मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया। पुलिस अब पीड़ित छात्रा का कोर्ट में बयान कराने...
छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आया। पीड़ित छात्रा ने मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया। पुलिस अब पीड़ित छात्रा का कोर्ट में बयान कराने की तैयारी में जुट गई है। छात्रा दुष्कर्म करने वाले युवक के साथ शादी करने के प्रयास में है।
सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ शादी करने का झांसा देकर सोरांव के दयालपुर गांव निवासी आजाद खान ने दुष्कर्म किया। छात्रा ने घटना की शिकायत सोरांव पुलिस से करते हुए आजाद खान समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित युवक आजाद खान को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल भेजा। छात्रा ने अस्पताल पहुंच कर मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया। महिला पुलिस पीड़िता के साथ बैरंग हो गई। पुलिस अब छात्रा का कोर्ट में बयान कराने की तैयारी में है। कोर्ट में छात्रा के बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उधर आजाद खान के परिजन पीड़ित छात्रा से मिलकर शादी करने का प्रस्ताव दिया है। छात्रा के परिजन घटना को लेकर परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।