Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारRamleela Performance in Kaundhiyara Dasharath s Death and Sita s Abduction

दशरथ मरण और सीता हरण का हुआ भावपूर्ण मंचन

कौंधियारा के बड़गोहना खुर्द में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा दशरथ मरण और सीता हरण का मंचन किया गया। दर्शकों ने भावविभोर होकर शानदार प्रस्तुति का आनंद लिया। राजा दशरथ ने कैकयी से दो वरदान मांगे, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 9 Nov 2024 07:44 PM
share Share

कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। कौंधियारा के बड़गोहना खुर्द में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा शुक्रवार की रात्रि दशरथ मरण व सीता हरण का मनोहारी मंचन हुआ। शानदार मंचन देख दर्शक भावविभोर हो उठे।

नवयुवक रामलीला कमेटी बड़गोहना खुर्द के कलाकारों ने दशरथ कैकयी संवाद, मंथरा कैकयी संवाद का मंचन किया। कैकयी कोप भवन में चली जाती हैं। राजा दशरथ कोप भवन पहुंचते हैं तो कैकेयी उनसे दो वरदान मांगती हैं। पहले वचन मेंभरत का राज्याभिषेक और दूसरे में राम को चौदह वर्ष का वनवास मांगती हैं। राम लक्ष्मण सीता को चौदह वर्ष के बनवास हो जाने के बाद राजा दशरथ पुत्र वियोग की पीड़ा को सहन नहीं कर पाते वह शरीर छोड़ देते हैं। इस पूरे मंचन पर दर्शकों में सन्नाटा छाया रहता है। इसके बाद अभयारण्य में सूर्पणखा के नाक काटने और छल करके रावण द्वारा सीता हरण के मंचन पर दर्शक भी भाव विह्वल हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें