Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारRainy school campus became a pond darkness broke in many villages due to wire breakage

बरसात स्कूल परिसर बने तालाब, तार टूटने से कई गांवों में अंधेरा

चौबीस घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात के चलते सड़कों, विद्यालयों में बरसाती पानी भर गया। एक कच्चा मकान गिरने से मकान मालिक घायल हुआ, जिसे इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 20 May 2021 06:01 PM
share Share

मांडा। हिन्दुस्तान संवाद

चौबीस घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात के चलते सड़कों, विद्यालयों में बरसाती पानी भर गया। एक कच्चा मकान गिरने से मकान मालिक घायल हुआ, जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 घंटे से मांडा क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से प्राथमिक पाठशाला भारतगंज प्रथम सहित विभिन्न बाजारों में बरसाती पानी भर गया।

बरसात से सब्जी की खेती को भारी नुकसान तो हुआ ही, साथ ही तेज हवा से आम का फसल भी पूरी तरह चौपट हो गया। तेज हवा व बरसात से जगह-जगह बिजली के तार टूटने से मांडा क्षेत्र के मांडारोड, भारतगंज, हाटा व सुरवांदलापुर विद्युत उपकेन्द्रों से संबंधित ज्यादातर गांवों की बिजली भी बुधवार रात गायब रही, जो गुरुवार शाम तक ठीक नहीं हो पायी। इस दौरान विभिन्न पेयजल समूहों से बिजली न होने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो पायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें