Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRainstorm Hits Karachna Relief from Heat but Damage Reported

बारिश से कई गांवों की बत्ती गुल, टीन-छप्पर उड़े

Gangapar News - रविवार देर शाम करछना क्षेत्र में बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन आंधी-तूफान के कारण नुकसान भी हुआ। कई गांवों में बिजली गुल रही, जबकि टीन छप्पर उड़ गए। बारिश से शादी वाले घरों में दिक्कतें आईं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से कई गांवों की बत्ती गुल, टीन-छप्पर उड़े

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार देरशाम करछना क्षेत्र में जगह-जगह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन आंधी तूफान के चलते फजीहत भी हुई। कई गांव में बिजली भी काफी देर तक गुल रही तो कई लोगों के टीन छप्पर उड़ गए। कुछ जगह पेड़ की डालियां भी टूट कर गिर पड़ी। करछना समेत फत्तेपुर, हिंदूपुर, चनैनी, रामपुर, मुंगारी, बसरिया सहित आस-पास के कुछ गांवों में लगभग आधे घंटे बारिश हुई। बारिश के चलते शादी वाले घरों में भारी दिक्कत भी हुई। साथ ही सड़कों पर जगह-जगह हुए जलजमाव से भी लोगों को दिक्कत हुई। उधर कई किसान का गेहूं मड़ाई के बाद खेतों में पड़ा भूसा बारिश से भीग गया।

किसानों का कहना है कि बेमौसम की हुई बारिश से धान की नर्सरी के लिए और साग सब्जी, हरे चारे की खेती के लिए जरूर फायदा है किंतु बारिश के बाद गर्मी पड़ने से उमस बढ़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें