शादी से इनकार पर किशोरी को ले गया, गिरफ्तार
Gangapar News - सैदाबाद। हंडिया के एक गांव में परिजनों द्वारा शादी करने से मना करने पर युवक
हंडिया के एक गांव में परिजनों द्वारा शादी करने से मना करने पर युवक ने पहले किशोरी को उठाकर ले जाने की धमकी दी। युवक किशोरी को झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। मामले में हंडिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। किशोरी के पिता ने हंडिया पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री को सुमीत कुमार पुत्र सीता राम उर्फ लौहर बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। किशोरी के पिता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। बताया कि सुमित कुमार ने धमकी दी थी कि यदि अपनी पुत्री की शादी मुझसे नहीं करोगे तो उसे उठाकर ले जाऊंगा व उसके साथ जबरन शादी करूंगा। नाबालिग होने पर पीड़ित पिता के इंकार करने पर आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले में हंडिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के आरोपी को रिखीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी की जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत किशोरी के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।