मेजारोड के बी एन टी इंटर कालेज को बनाया गया क्वारंटीन सेंटर
कोविड 10 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। मेजारोड बाजार स्थित बीएनटी इंटर कालेज को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यह...
कोविड 10 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। मेजारोड बाजार स्थित बीएनटी इंटर कालेज को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यह जानकारी तहसील के कानूनगो रजिस्टर गणेश प्रसाद तिवारी ने देते हुए बताया कि परदेस से घर लौटने वाले श्रमिकों को पहले इसी जगह पर क्वांरटीन करने के बाद घर भेजा जाएगा।
प्रवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए नोडल अधिकारी के रूप में एक राजस्व निरीक्षक को लगाया गया है। इस राजस्व निरीक्षक के साथ 03 लेखपाल तथा 06 अमीन के अलावा तीन चपरासी की डियू्टी लगा दी गई है। प्रवासियों के रहने के लिए कालेज के चार कमरे लिए गए हैं, जिसमें प्रकाश, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। बता दें कि पिछले वर्ष मेजारोड में बीएनटी इंटर कालेज के अलावा श्यामकली इंटर कालेज के अलावा लखनपुर स्थित बालिका इंटर कालेज को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।