दलहन और तिलहन की फसलें चौपट, मुरझाने लगे सरसों के फूल
बारा क्षेत्र में कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ ही है कोहरे से दलहन और तिलहन की फसलें...
बारा क्षेत्र में कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ ही है कोहरे से दलहन और तिलहन की फसलें भी चौपट हो रही है। पीले पड़े सरसों के खेतों के फूल मुरझाना शुरू कर दिया है।
जसरा, कौंधियारा, शंकरगढ़ समेत क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहता है। शनिवार, रविवार और सोमवार दोपहर बाद कोहरे से लोगों को राहत मिली किंतु गलन बरकरार रही। घने कोहरे के कारण शाम होते ही लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है। क्षेत्र के किसान मायूस हैं। कोहरे से दलहनी और तिलहनी फसलें चौपट हो गई है। पीले पड़े सरसों के खेतों के फूल मुरझाना शुरू कर दिया है। बारा क्षेत्र के मैदानी क्षेत्र में सरसों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इस समय सरसों के खेतों में फूल और फल आ रहे हैं। कोहरे से नुकसान हो रहा है। अन्न दाताओं की बेचैनी बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।