किसान की समस्याओं को लेकर दिया धरना
Gangapar News - फूलपुर। विकास क्षेत्र फूलपुर के तमाम गांवों के विकास कार्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा
विकास क्षेत्र फूलपुर के तमाम गांवों के विकास कार्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, जो अनियमितता का द्योतक है। इसी के साथ ही गांवों में तैनात सफ़ाईकर्मी आरामतलब हो गये है, वे नालों की सफाई नहीं कर रहे हैं। ऐसी समस्याओं का निस्तारण कब होगा। उक्त बातें विकासखंड फूलपुर मुख्यालय पर भाकियू (टिकैत) द्वारा सोमवार को आयोजित धरने को संबोधित करते हुए युवा तहसील अध्यक्ष हरगोविंद यादव ने कही। महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मिश्रा ने कहा कि पात्र व्यक्तियों, ग्रामीणों, किसानों को शौचालय, आवास और पेंशन दी जानी चाहिए। यूनियन के सदस्यों ने पांच सूत्रीय अपना ज्ञापन ब्लॉक के अधिकारियों को सौंपा गया। मौके पर नकुल पटेल, जियालाल, कमलेश कुमार, अशोक कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।