Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारPublic Outrage Over Delay in Pontoon Bridge Construction in Uruwa

पांटून पुल का काम रोके जाने से लोगों में नाराजगी

पांटुन पुल का काम रोक दिए जाने से लोगों में भारी नाराजगी, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देगें एस डी एम को ज्ञापन सिरसा/मेजा। विकास खंड उरूवा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 13 Nov 2024 05:17 PM
share Share

विकास खंड उरुवा के सिरसा व मदरामुकुन्दरपुर में पांटून पुल का निर्माण कार्य अब तक न होने से जहां क्षेत्रीय लोगों में शासन व विभागीय इंजीनियरों के प्रति भारी आक्रोश है, वही जनता के प्रतिनिधि भी पुल का निर्माण कार्य न होने से परेशान हैं। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि वह पांटून पुल को लेकर गुरुवार को एसडीएम मेजा दशरथ कुमार से मिल उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंप कर उक्त दोनों गंगाघाटों पर शीघ्र पुल बनाए जाने की मांग रखेंगे। कहा कि पुल से संबधित कुछ ऐसे अधिकारी ऐसे हैं तो सरकार के कामों में दखल देते हुए बदनाम करना चाहते हैं। जो ठीक नहीं है। पांटून पुल के बन जाने से महाकुम्भ के समय लोग भीड़ से बचने के लिए दोनों पांटून पुलों से होकर अपने गन्तव्य स्थान को पहुंच सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें