शंकरगढ़ में आतंकवाद विरोधी मार्च निकाला, फूंका पुतला
Gangapar News - शंकरगढ़। नगर पंचायत शंकरगढ़ में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आतंकवाद के
नगर पंचायत शंकरगढ़ में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में व्यापार मंडल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शंकरगढ सदर बाजार सहित नगर के अन्य मोहल्लों में पैदल मार्च करते हुए देशभक्ति के नारों के साथ आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। रामभवन चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतलों का दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मनोज सिंह, भाजपा नेता विभवनाथ भारतीय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेश केसरवानी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।