बारा में घरौनी का हुआ वितरण, खत्म होंगे विवाद
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को तहसील बारा के सभागार में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री
शनिवार को तहसील बारा के सभागार में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री स्वामित्व प्रमाण पत्र योजना के तहत बारा खास और असरवई के निवासियों को विधायक बारा और एसडीएम बारा ने संयुक्त रूप से घरौनी पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति ने कहा कि घरौनी के द्वारा ग्रामीणों को उनके आवास का अधिकार पत्र मिल रहा है। इससे गांवों में बने आवास संबंधित विवादों को निपटारे में सहायता मिलेगी। आबादी के मामले में बढ़ रहे विवाद को खत्म करने की यह शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वामित्व प्रमाण पत्र योजना एक प्रमुख योजना है। बारा खास एवं असरवई के कुछ लोगों को घरौनी का वितरण मौके पर किया गया। एसडीएम बारा जयजीत कौर मिश्र ने बताया कि शेष लोगों को हल्का लेखपाल गांव में जाकर वितरण करेंगे।बारा खास के 66 ग्रामीणों की घरौनी तैयार है।इसी तरह अन्य गांवों के लोगों को भी घरौनी पत्र वितरित किया जाएगा।
विकासखंड शंकरगढ़ के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत 136 किसानों को स्वामित्व प्रमाण पत्र सौपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी ने की। लखनपुर एवं पगुवार गांव के लोगों को घरौनी दिया गया है। सहायक विकाश अधिकारी पंचायत हरदेव सिंह ने बताया की अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। इस बीच मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री के सीधा संवाद भी सुनाया गया। इस मौके पर पुष्पराज सिंह, ग्राम प्रधान गुलाब सिंह, राजस्व निरीक्षक अभय राज यादव, दुर्गा प्रसाद, विनय , ग्राम विकास अधिकारी अतुल रंजन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।