महाकुम्भ के लिए सोरांव में तैयार की गई वाहन पार्किंग
Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर सोरांव में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई
प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर सोरांव में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सोरांव के भावापुर एवं शिवगढ़ में हाईवे के बगल लोक निर्माण विभाग ने वाहन पार्किंग तैयार किया है। प्रमुख स्नान पर्व पर अधिक भीड़ बढ़ने पर प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था तैयार किया गया है। एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि पार्किंग स्थल पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था के साथ पुलिस प्रशासन की टीम तैनाती होगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर मदद करेगी। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन पार्किंग स्थल तक वाहन पहुंचने में मदद करेंगे। सोरांव तहसील के लखनऊ मार्ग पर हाईवे के किनारे पार्किंग बनाया गया है। लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग तैयार किया गया है। महाकुंभ को लेकर तहसील प्रशासन लगातार पार्किंग का जायजा लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।