जसरा में रातभर बिजली गुल होने से लोग परेशान
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के जसरा क्षेत्र में अधाधुंध बिजली कटौती से लोग

विकास खंड के जसरा क्षेत्र में अधाधुंध बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में लोग रत जगाकर बिताने को मजबूर हैं। बुधवार को पूरे दिन एक ओर जहां बिजली की आपूर्ति बाधित रही, वहीं शाम को सात बजे बिजली आई तथा आधे घंटे में ही कट गई। उसके बाद लोग पूरी रात बिजली आने का इंतजार करते रहे। लेकिन पूरी रात बिजली नहीं आई। इस बीच बिजली कर्मी भी अपना मोबाइल नंबर स्विचऑफ कर दिए। गुरुवार की भोर में बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई। वहीं भीषण गर्मी में क्षेत्र के हजारों लोग पूरी रात जाकर बिताने को मजबूर रहे। लोगों का कहना है कि जर्जर बिजली के तार के सहारे आपूर्ति की जा रही है। जिससे आए दिन फॉल्ट हो रहा है। लोगों ने बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।