पूर्ण प्रतिबंध के साथ बिजली कटौती ने रुलाया
शनिवार और रविवार को शासन ने पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है। इसी के साथ इलाके से बिजली भी गायब हो गई है। लाइट और प्रतिबंध से क्षेत्रीय लोग परेशान...
शनिवार और रविवार को शासन ने पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है। इसी के साथ इलाके से बिजली भी गायब हो गई है। लाइट और प्रतिबंध से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं।
कोरोना वायरस के कारण शासन ने शनिवार और रविवार को प्रतिबंध की घोषणा की है। प्रतिबंध के कारण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। कस्बों और गांवों में लोग अपने अपने घरों में कैद है। शासन के प्रतिबंध की घोषणा के ही साथ शनिवार सुबह से इलाके में बिजली भी गायब है। बिजली के न होने के कारण घरों में रहना मुश्किल है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन के लाक डाउन की घोषणा के अनुपालन के लिए घर के अंदर रहना चाहिए किंतु बिना लाइट के कस्बों व गांवों में रहना कठिन है।
पसरा है सन्नाटा
शासन द्वारा पचपन घंटे पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा के बाद जारी, कौंधियारा, बारा, लोहगरा, शंकरगढ़ सहित आस पास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को इलाके की दुकानों में समय ब्यतीत किया। बिजली न होने से लोग परेशान अवश्य रहे। तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कस्बों में दौरा करके स्थिति का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।