मांडा खास बाजार में फैली गंदगी से राहगीर परेशान
Gangapar News - मांडा। ब्लॉक मुख्यालय के गाँव मांडा खास बाजार में नालियों की साफ सफाई न होने
ब्लॉक मुख्यालय के गाँव मांडा खास बाजार में नालियों की साफ सफाई न होने से सड़क के गड्ढों में भरी नालियों की गंदगी से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बदबू और मच्छरों से दुकानदारों की भी हालत खराब है। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा ब्लॉक मुख्यालय से लेकर पूरे मांडा खास बाजार की नालियां जाम होने से नालियों का गंदा पानी पूरे बाजार के सड़क पर जगह जगह फैला हुआ है। मांडा खास में ब्लॉक, थाना, सीएचसी, दो इंटर कॉलेज, दो प्राथमिक व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय, पशु अस्पताल, पोस्ट आफिस, बीआरसी, गोदाम, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज, महाविद्यालय आदि के अलावा सिद्धपीठ माँ मांडवी देवी धाम, काली माँ मंदिर, मेढुली मंदिर सहित तमाम धार्मिक स्थल हैं। नवरात्र में इन मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ निकल रही है। मांडा खास चौराहे से मांडा राजमहल तक और काली माँ चौराहे से गिरधरपुर तिराहे तक नालियों का गंदा पानी गड्ढा युक्त सड़क पर जमा रहता है। भीषण गर्मी में भी गड्ढों में भरे नालियों की गंदगी के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गंदगी के चलते मांडा खास ब्लॉक से लेकर पूरे गाँव में मच्छरों का काफी प्रकोप है। मच्छर जनित रोगों से लोग तरह तरह की बीमारियों से परेशान हैं। यदि साफ सफाई पर ध्यान न दिया गया, तो आबादी के नजरिये से विकास खंड के सबसे बड़े मांडा खास बाजार में डायरिया जैसे रोग भी फैल सकते हैं। मामले में ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली ने जानकारी दी कि 10 हजार मतदाता और लगभग 25 हजार की आबादी वाले मांडा खास ग्राम पंचायत के लिए केवल एक सफाई कर्मी राजाराम नियुक्त किया गया है। इकलौता सफाई कर्मी भी अक्सर ब्लॉक के कामों में ही रहता है, जिससे ग्राम पंचायत में सफाई का काम पूरी तरह प्रभावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।