जर्जर भवन में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र
आंगनवाड़ी केन्द्र का अपना भवन न होने से जर्जर भवन में चलता है, केन्द्र मेजा। बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का हाल काफी बुरा है। उरू
बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का हाल काफी बुरा है। उरुवा के 166 केन्द्रों में कई ऐसे हैं, जिनमें तैनात कार्यकत्री केन्द्र में ताला डाल निजी काम में व्यस्त रहती हैं। सभी काम कागज पर चलता है। कुछ इसी तरह का हाल सोंराव मेजारोड का है, जहां आंगनवाड़ी केन्द्र का अपना भवन न होने से नौनिहालों की कक्षाएं प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में चल रही है। जर्जर भवन बरसात होने पर रिसाव करता है। छत से सीमेंट का चट्टा गिरता है। बुधवार को एक महिला अपने बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह नौ बजे पहुंची तो वहां संविलियन विद्यालय का भोजन पका रही रसोईयों ने बताया कि दो मैडम केन्द्र पर तैनात हैं, वह अभी आती होगी, इंतजार कर लीजिए। इस बारे में बाल विकास परियोजनाधिकारी उरूवा ने बताया कि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीएलओ का कार्य करवाया जा रहा है, हो सकता है। सोरांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री की ड्यूटी इसी कार्य में लगाई गई हो। प्रधान सोंराव राजेश द्विवेदी ने बताया कि दो कक्षा कक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव उनकी ओर से खंड विकास अधिकारी को दिया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।