श्रृंग्वेरपुर लालगोपालगंज में सजे पूजा पंडाल, आज से गूंजेंगे मां के जयकारे
शारदीय नवरात्र महापर्व पर दुर्गा पूजा पंडाल और पौराणिक धाम को सजाने की तैयारियां तेजी से हो रही है कोरोना काल में गाइडलाइन के अनुरूप दुर्गा पूजा समितियां पंडालों को आकार देने में लगी है। इस बार पूजा...
शारदीय नवरात्र महापर्व पर दुर्गा पूजा पंडाल और पौराणिक धाम को सजाने की तैयारियां तेजी से हो रही है कोरोना काल में गाइडलाइन के अनुरूप दुर्गा पूजा समितियां पंडालों को आकार देने में लगी है। इस बार पूजा पंडालों का आकार छोटा देखने को मिलेगा ताकि अधिक लोगों की भीड़ ना इकट्ठा होने पाए।
क्षेत्र के श्रृंग्वेरपुर व लालगोपालगंज में शारदीय नवरात्र के महापर्व को लेकर पूजा पंडालों की तैयारियां पूरी हो गई है। शनिवार से लेकर 9 दिनों तक पूजन अनुष्ठान व भजन कीर्तन का दौर चलेगा। शुक्रवार देर रात तक लालगोपालगंज क्षेत्र के इब्राहिमपुर, उमरावगंज, कमालापुर, पलये, मनी लाल का इनारा, आशीर्वाद दुर्गा पूजा कमेटी शिव टोला एवं श्रृंग्वेरपुर स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर, भगवतीपुर, मटियारा इत्यादि जगहों पर देवी पंडाल समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पंडाल सजाने में जुटे रहे, हालांकि इस बार भीड़ इकट्ठा न हो इसके मद्देनजर पंडालों को छोटा आकार ही दिया जा रहा है जबकि कई जगहों पर देवी पंडाल समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा कोविड-19 के सख्त निर्देशों के वजह से इस बार दुर्गा जागरण न मनाए जाने का निर्णय लिया है।
कोविड नियमों के मुताबिक सजाए जा रहे पांडाल
मनीलाल का ईनारा पूजा पंडाल के राधेश्याम पटेल ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप पंडाल सजाए जा रहे हैं। इस बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश भी है इसके लिए बकायदा बोर्ड भी लगाया जाएगा लोगों की भीड़ अधिक ना छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
नारियल, चुनरी व मूर्तियों से सजे बाजार
नवरात्र के पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं। लालगोपालगंज, मंसूराबाद, श्रृंग्वेरपुर, आनापुर सहित क्षेत्र के बाजारों में नवरात्र के महापर्व को लेकर दुकानों की रौनक बढ़ गई है। बाजारों में इस बार छोटी मूर्तियों की खूब डिमांड है। नवरात्र में हर बार की तरह इस बार बाजारों में रौनक तो नहीं रहेगी लेकिन पूजा-पाठ और भक्ति में लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। क्षेत्र में मात्र गिनती की प्रतिमाएं ही स्थापित हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।