व्यवस्था पूरी, मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां
Gangapar News - फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं और सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस एवं पैरामिलेट्री बल तैनात किए गए हैं। मतदान...
फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को होने वाले फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की पूरी व्यवस्था हो गई है। मंगलवार दोपहर बाद ही मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। स्थानीय पुलिस के साथ ही पैरामिलेट्री की कई कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।
फूलपुर विधासभा का उपनिर्वाचन बीस नवंबर को होने जा रहा है। मतदान हेतु बीएलओ द्वारा पर्चियां घर घर पहुंचाई जा चुकी हैं। मतदान केंद्रों पर मंगलवार को दोपहर बाद से पोलिंग पार्टियां पहुंचनी शुरू हो गई थी। संविलियन विद्यालय तिसौरा, प्राथमिक विद्यालय चन्दौकी, संविलियन विद्यालय सराय अब्दुल मलिक, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में लगभग पांच बजे तक पार्टियां पहुंच गईं। इसके पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों व लेखपालों द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र के मतदान केंद्रों पर संसाधनों को उपलब्ध कराने में जुटे रहे। उधर सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ की चार कंपनी, एसएसबी की तीन कंपनी, पीएसी की एक कंपनी भी तैनात कर दी गई है। एसीपी फूलपुर पंकज लावनिया ने बताया कि प्रशासन की तरफ तैयारियां पूर्ण हैं। मतदान में फर्जी वोटिंग पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मतदान केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में कोई भी टेंट या झुंड नहीं लगने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।