खाते से गई धनराशि कराया गया वापस
Gangapar News - नवाबगंज। थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आवेदक आकाश मिश्रा पुत्र चन्दन कुमार मिश्रा निवासी दासापुर
थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आवेदक आकाश मिश्रा पुत्र चन्दन कुमार मिश्रा निवासी दासापुर थाना नवाबगंज द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर किए गए शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से धोखाधड़ी से कटे हुए रुपयों को होल्ड कराया गया था। जिसको शुक्रवार को आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि 4500 रुपये वापस कराया गया। इंस्पेक्टर नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदक आकाश मिश्र के साथ 25 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन फ्रॉड कर आवेदक के खाते से कुल 4500 रुपये की कटौती कर ली गई थी। धनराशि वापस कराने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र, उप निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय, कांस्टेबल ऑपरेटर अनुराग दुबे थाना नवाबगंज शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।