Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Recover Eloped Inter College Students in Chhattisgarh

स्कूल से फरार इंटर की दोनों छात्राएं छत्तीसगढ़ में मिलीं

Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सहेली संग फरार इंटर की छात्रा को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 5 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल से फरार इंटर की दोनों छात्राएं छत्तीसगढ़ में मिलीं

सहेली संग फरार इंटर की छात्रा को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से बरामद किया। पुलिस टीम ने शनिवार को दोनों छात्राओं के परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। छात्रा परिजनों के साथ अपने अपने घर लौट गई। परिजनों ने दोनों छात्राओं के मुलाकात पर रोक लगाई है। सोरांव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इंटर की दो छात्राएं आपस में प्रेम करने लगीं। दोनों के बीच मेल मिलाप काफी बढ़ गया था। एक छात्रा दूसरे के घर जाकर दो दिनों तक साथ रहती थीं। परिजनों को शक होने पर मेल मिलाप पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। इससे परेशान हो कर दोनों छात्राएं घर छोड़कर फरार हो गईं।

मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने घटना की शिकायत सोरांव पुलिस से किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की खोज शुरू किया तो मुंबई लोकेशन मिला। पुलिस ने टीम बनाकर कर मुंबई जाने की तैयारी में थी कि दोनों छात्राओं की दोबारा लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली। पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंचकर दोनों छात्राओं को बरामद करते हुए सोरांव थाने लाई। शनिवार को दोनों के माता-पिता को थाने बुलाकर सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है व्याप्त।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें