प्रतिबंधित मांस की सूचना पर दबिश, जांच को भेजा सैंपल
Gangapar News - मऊआइमा। प्रतिबंधित मांस की सूचना पर मऊआइमा पुलिस ने एक घर में दबिश डाली। एक
प्रतिबंधित मांस की सूचना पर मऊआइमा पुलिस ने एक घर में दबिश डाली। एक झोले में पांच किलो तथा कूकर में रखे मांस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा है। मऊआइमा थाने के दरोगा एवं हल्का इंचार्ज आनंद वर्मा को सूचना मिली कि क्षेत्र के सराय केशव उर्फ बागी गांव के एक घर में प्रतिबंधित मांस रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने घर पर दबिश दी। वहां से पुलिस ने एक झोले में पांच किलो मांस और कूकर कब्जे में ले लिया। आरोपी शरीफ उर्फ मुन्ना तथा फहीम मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। मांस का सेंपल जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस सेंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।