Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Personnel Honored at Mahakumbh Farewell Ceremony

पुलिस के सहयोग से श्रृंग्वेरपुरधाम सुरक्षित रहा

Gangapar News - श्रृंग्वेरपुरधाम। महाकुम्भ ड्यूटी में करीब दो महीने से तैनात पुलिस कर्मियों का हनुमान गढ़ी रामचौरा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 1 March 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस के सहयोग से श्रृंग्वेरपुरधाम सुरक्षित रहा

महाकुम्भ ड्यूटी में करीब दो महीने से तैनात पुलिस कर्मियों का हनुमान गढ़ी रामचौरा के महंत कमल दास ने विदाई एवं अ​भिनंदन किया। पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र, श्रृंग्वेरपुर धाम का प्रतीक स्मृति चिह्न, मिष्ठान एवं माल्यार्पण करके उन सबसे पुनः श्रृंग्वेरपुर धाम आने का आग्रह किया। पुलिस चौकी श्रृंग्वेरपुर परिसर में आयोजित विदाई एवं अ​भिनंदन समारोह में महंत कमल दास ने कहा कि महाकुम्भ में संगम के बाद सर्वाधिक श्रद्धालु श्रृंग्वेरपुर धाम पहुंचे। धाम में वि​भिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने यहां तैनात पुलिस कर्मियों के सहयोगात्मक रवैये की जमकर प्रसंशा की। संयुक्त खंड विकास अ​धिकारी लीलाधर शुक्ल ने कहा कि ऐसे लोग धन्य हैं जिनकी ड्यूटी ही धाम क्षेत्र में लगायी गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि संपूर्ण थाना में तैनात कर्मियों ने अपनी पूरी को​शिश कर सेवा करने का कार्य किया। संचालन संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्रृंग्वेरपुर धाम चौकी प्रभारी मारुति नंदन तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें