सैदाबाद के गंगा घाटों पर पुलिस ने की गश्त, किया जागरूक
इलाके के अंतिम संस्कार वाले गंगा घाट पर गुरुवार से पुलिस की गश्त शुरू हो गई है। घाट पर लोगों से अपील कर रही है कि वह किसी हालत में शव को प्रवाहित व...
सैदाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
इलाके के अंतिम संस्कार वाले गंगा घाट पर गुरुवार से पुलिस की गश्त शुरू हो गई है। घाट पर लोगों से अपील कर रही है कि वह किसी हालत में शव को प्रवाहित व दफनाने का काम न करें।
क्षेत्र के दुमदुमा, तेलियतारा, बढ़ौली, राका मवैया, गनेशीपुर बनपुकरा व धोकरी लीलापुर गया गंगा घाट पर शवों को दफनाया जाता है। धोकरी व लीलापुर सयुंक्त गंगा घाट है जहां शवों का दाह संस्कार किया जाता है। मामले को आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उजागर किया तो पुलिस सक्रिय हो गई। नवनियुक्त सैदाबाद चौकी इंचार्ज गिरिजेश मिश्र गुरुवार को दुमदुमा सहित सभी घाटों पर पहुंचे। बताया कि शवों को प्रवाहित करने व दफ़नाने से रोकने के लिये पुलिस रात में दो बार व दिन में तीन बार गश्त कर रही है। एक गार्ड की तैनाती की गई है जो लगातार गश्त कर रहा है। इस काम मे बालू ठेकेदारों की भी मदद ली जा रही है। जल पुलिस की तैनाती के लिये उच्चाधिकारियों के पास अनुरोध भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।