लॉकडाउन का पालन कराने के लिये मांडा के बाजारों में प्रतिदिन पुलिस कर रही पैदल गश्त
मांडा क्षेत्र के बाजारों में पुलिस गश्त तेज होती जा रही है। इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में पैदल गश्त करके पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
मांडा क्षेत्र के बाजारों में पुलिस गश्त तेज होती जा रही है। इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में पैदल गश्त करके पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है और इस दौरान एनाउंस करके दुकानदारों एवं आम नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी जाती है।
शुक्रवार दोपहर बारह बजे इंस्पेक्टर मांडा धारेश्वर सिंह, एसएसआई रामकेवल यादव, चौकी प्रभारी भारतगंज आशीष कुमार राय दलबल के साथ भारतगंज कस्बे में पैदल गश्त कर दुकानदारों से हर हाल में लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। संक्रमण रोकने के लिए इंस्पेक्टर ने दुकानदारों एवं आम नागरिकों से सहयोग भी मांगा। पैदल गश्त के बाद चौकी प्रभारी भारतगंज ने भारतगंज चौकी के सामने चेकिंग लगाकर मास्कविहीन चार लोगों का चालान कर जुर्माना भी वसूला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।