नहीं चल रहा फॉर्मर रजिस्ट्री का सर्वर, किसान परेशान
Gangapar News - सैदाबाद। पीएम किसान सम्माननिधि के लिए के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। क्षेत्र
पीएम किसान सम्माननिधि के लिए के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। क्षेत्र में हलका लेखपाल सहित अन्य तहसीलकर्मी फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कैंप कर रहे है। लेकिन सर्वर नहीं चलने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है जिससे किसान परेशान है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक किसान को अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा वेब पोर्टल चालू कर दिया गया है। लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक की टीम के स्तर से कैंप आयोजित कर किसानों का डाटाबेस तैयार करना है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली मिलने वाली किस्त के लिए किसान का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। इसके तहत फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी। कैंप कर रहे लेखपाल व सीएचसी संचालकों ने बताया कि साइट नहीं चलने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। प्रतिदिन किसान सीएचसी केंद्र व कैंप में आते है व मायूस होकर वापस चले जाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।