Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारPilot Study on Special Needs Education Conducted in Saidaabad and Bahadurpur Schools

केंद्र की टीम ने स्कूलों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

सैदाबाद। पायलट स्टडी एवं समीक्षा टीम द्वारा सैदाबाद व बहादुरपुर के विद्यालयों का निरीक्षण किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 26 Sep 2024 06:36 PM
share Share

पायलट स्टडी एवं समीक्षा टीम द्वारा सैदाबाद व बहादुरपुर के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों से संबंधित एप की पायलट स्टडी किए जाने के लिए स्कूल शिक्षा एव साक्षरता विभाग भारत सरकार की टीम में शामिल राकेश कुमार उप सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, राम सिंह उप निदेशक स्कूल एफसी शिक्षा और साक्षरता विभाग, अब्दुल मोमिन कंसल्टेंट टीएसजी समग्र शिक्षा के द्वारा सैदाबाद के कंपोजिट विद्यालय पट्टीराम, पब्लिक इंटर कॉलेज मोतिहा तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के कंपोजिट विद्यालय बलरामपुर का स्थलीय भ्रमण एवम शैक्षिक इंडिकेटर की समीक्षा की गई। टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व चिन्हांकन, नामांकन, स्क्रीनिंग, सीएमओ प्रमाण पत्र, स्टाइपेंड, स्कॉट, टी एल एम एव नार्मल बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी ली। प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में दिव्यांग बच्चों के हित मे बनाए गए दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं बच्चों की स्क्रीनिंग की टीम द्वारा सराहना की गई। विद्यालय के नोडल टीचर द्वारा बच्चों की जानकारी बहुत ही अच्छे ढंग से बताया गया। जिसपर टीम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, अखिलेश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद, राकेश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर, विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, स्पेशल एजुकेटर चन्द्र कला यादव, शुभ्रा श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें