Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPilgrims Face Difficulties Due to Pothole-Ridden Roads in Mahakumbh Mela Madhya Pradesh

गड्ढामुक्त नहीं हो सकीं सड़कें, हिचकोले खाते संगम जा रहे यात्री

Gangapar News - मांडा। मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तमाम श्रद्धालु महाकुम्भ मेले में मांडा, भारतगंज क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 15 Jan 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तमाम श्रद्धालु महाकुम्भ मेले में मांडा, भारतगंज क्षेत्र के गड्ढायुक्त रास्तों से ही प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मांडा खास व भारतगंज कस्बे की राजमार्ग से जुड़ी सड़कें न चौड़ी हुई और न तो गड्ढामुक्त ही की गयीं, जिससे महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को मांडा क्षेत्र में कष्टकारक यात्रा करनी पड़ रही है। जनपद के सबसे लंबे वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे मांडा खास बाजार व भारतगंज कस्बे की सड़कें पिछले महाकुम्भ में चौड़ी करने के साथ ही गड्ढामुक्त का अभियान शुरू किया गया था और दुकानदारों व बाजार में बसे लोगों को मध्य सड़क से दोनों तरफ 27 फीट सड़क खाली करने की नोटिस भी, जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी। दोनों बाजारों में कुछ मकान जेसीबी से गिराये भी गये थे, लेकिन अभियान देर से शुरू होने और महाकुंभ मेला नजदीक होने के कारण दोनों बाजारों को पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका था। दोनों बाजारों की सड़कें अभी भी अवैध कब्जों से मुक्त नहीं हो सकी हैं। इस बार फिर प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और एक पर्व का स्नान भी हो चुका है । मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे मांडा क्षेत्र के मांडा खास, गिरधरपुर, भरारी, महुआरी, भारतगंज, राजापुर, चकडीहा, नहवाई आदि बाजारों से होकर ही मध्यप्रदेश के विभिन्न जनपदों के तमाम श्रद्धालुओं के वाहन प्रयागराज तक पहुँच पायेंगे। इन बाजारों से यदि अवैध कब्जे हटवाकर राजमार्ग के मानक के अनुरुप न सड़कें बनायी गयीं और सड़कों को न तो गड्ढामुक्त न किया गया, जिससे महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में खासकर मांडा खास और भारतगंज कस्बे के लंबे जाम में फंसना पड़ रहा है। अभी तक मांडा क्षेत्र के किसी भी सड़क पर महाकुम्भ को लेकर काम शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्र के आम रास्ते तो जर्जर व गड्ढायुक्त हैं ही, साथ ही जनपद का सबसे लंबा बीपी प्रतापपुर राजमार्ग, मिर्जापुर प्रयागराज राजमार्ग भी गड्ढायुक्त ही है। मांडा क्षेत्र के भरारी राजापुर बाईपास मार्ग, राजापुर भंजनपुर, मांडा खास कोरांव, मांडा खास मेजा, भरारी लालगंज आदि ज्यादातर मार्ग बेहद गड्ढायुक्त हैं, जिससे महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को काफी कष्टकारक यात्रा करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें