त्योहारों को शांति और परंपरागत ढंग से मनाएं
Gangapar News - त्यौहारों को शांति व परंपरागत ढंग से मनायें त्यौहारों को शांति व परंपरागत ढंग से मनायें त्यौहारों को शांति व परंपरागत ढंग से मनायें
निकटस्थ रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व चेहल्लुम का त्यौहार परंपरागत ढंग से मनायें। परंपरा से हटने पर ही माहौल अशांत और स्थिति विवादग्रस्त हो जाती है। भारतगंज पुलिस चौकी पर निकटस्थ रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, चेहल्लुम आदि को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में शनिवार सायं उक्त विचार इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बिजली, साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि के लिए संबंधित विभागों को लिखित जानकारी दी जाएगी। बैठक का संचालन चौकी इंचार्ज भारतगंज विनय कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में चौकी इंचार्ज दिघिया बाबूराम, दरोगा रमेश सिंह, एमपी तिवारी सहित तमाम पुलिसकर्मियों के अलावा ग्राम प्रधान राजापुर राजीव कुमार सिंह, सभासद तबस्सुम अंसारी, पूर्व सभासद जितेंद्र केशरी, अवधेश केशरी, राजन केशरी, अब्दुल हक अंसारी, अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।