ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं पंचायत चुनाव लड़ने वाले

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के बाद गांव की पंचायतों के भावी उम्मीदवारों के चेहरों की चमक गायब हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 17 March 2021 04:40 PM
share Share

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के बाद गांव की पंचायतों के भावी उम्मीदवारों के चेहरों की चमक गायब हो गई है। आरक्षण की सूची जारी होने के बाद चुनाव की तैयारी में जुटे लोग अचानक ब्रेक लग जाने से फिर ब्लॉक (विकास खंड) का चक्कर लगाने लगे हैं।

ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में उतरने वालों को वर्षों से चुनाव के घोषणा का इंतजार था। लंबे इंतजार के बाद शासन ने चुनाव में आरक्षण की सूची जारी की। आरक्षण की सूची प्रकाशन के बाद लोग चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया था। आरक्षण के कारण कुर्सी गंवाने वाले लोगों में निराशा आ गई थी। इसी बीच उच्च न्यायालय ने चुनाव में आरक्षण की नीति पर रोक लगा दी। घोषित आरक्षण नीति पर रोक लगाने के बाद मायूस लोगों के चेहरे खिल उठे। उनको फिर से अपनी राजनीतिक पाली खेलने का मौका मिलने के आसार दिखाई पड़ने लगा है। बुधवार को बारा क्षेत्र के जसरा, कौंधियारा, शंकरगढ़ विकास खंड कार्यालयों में भीड़ लग गई। सभी को आरक्षण की कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों के अनुसार विकास खंड कार्यालयों के आसपास तथाकथित दलाल भी मंडरा रहे हैं। ग्राम पंचायत को मनपसंद सीट बनवाने के लिए सौदेबाजी कर रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़/जसरा देवेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि विकास खंड में इस तरह की कोई बात नहीं है। विभाग पूरी तरह शासन के आदेश के अनुपालन के लिए तैयार है। आदेश आते ही कार्रवाई शुरू कर दिया जाएगा। दलालों की जानकारी होने पर अपराधिक कार्यवाही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें