Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPanchayat Assistant Attacked After Meeting in Mauaima Block
पंचायत सहायक को पीटा, रात में घर पर हमले का आरोप
Gangapar News - तिलई बाजार। विकास खंड मऊआइमा में बैठक से लौट रहे पंचायत सहायक को मारा पीटा
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 Oct 2024 06:29 PM
विकास खंड मऊआइमा में बैठक से लौट रहे पंचायत सहायक को मारा पीटा गया। फिर रात में घर में घुस कर तोड़फोड़ की गई। पुलिस चौकी में तहरीर देने पर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर गंसियारी निवासी बृजेश कुमार पुत्र अमृत लाल का आरोप है कि वह विकास खंड में पंचायत सहायक की बैठक करके वापस आ रहा था तो उसे पीटा गया। आरोप है कि रात में घर में घुस कर भी मारा पीटा गया और तोड़फोड़ की गई। बृजेश कुमार ने रामफल इनारी पुलिस चौकी में तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।