पड़री महोत्सव में लंका दहन का हुआ मंचन
प्रतापपुर क्षेत्र के बरेस्ता के पड़री मौजा में पड़री महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन ओम रामलीला नाटक मंडल ने लंका दहन प्रसंग का मंचन किया। राम, हनुमान और सुग्रीव का अभिनय दर्शकों...
वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापपुर क्षेत्र के बरेस्ता के पड़री मौजा में इन दिनों पड़री महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन ओम रामलीला नाटक मंडल की ओर से लंका दहन प्रसंग पर भावपूर्ण अभिनय के साथ मंचन किया गया। मंचन अविवाहित पात्रों द्वारा किया जा रहा है जिनकी कोमलता और सुकुमारता दर्शकों का मन मोह ले रही है।
विनय दुबे, सम्यक यादव, आयुष यादव ने क्रमशः राम, हनुमान, सुग्रीव का अभिनय किया। प्रसंग में जामवंत की ओर से बजरंगी को उनका सामर्थ्य स्मरण कराना, बजरंगी द्वारा अक्षय कुमार का वध, माता सीता की खोज, लंका का दहन का शानदार मंचन किया गया। रामलीला के कुशल संचालन में अध्यक्ष विनोद प्रसाद पाठक, संचालक अजीत पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, दिलीप पाठक, मनीष पांडेय मंत्री, रंगीलाल यादव निदेशक, डा.आशुतोष पांडेय संस्थापक, दारा पांडेय, टिन टिन दीन ने अपना सहयोग दिया। महोत्सव में देर रात तक दर्शक जमें रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।